यह ब्लॉग "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र,महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,लातूर." द्वारा प्रकाशित किया गया / जा रहा है. इसका उद्देश महाविद्यालय विशेष रूप से "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र के गतिविधियों से अवगत करना एवं भाषा एवं साहित्य की गतिशील गतिविधियों सम्मिलित होकर सक्रीय योगदान प्रदान करना एवं प्राप्त करना है. यह ब्लॉग भी "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र,महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,लातूर." की साहित्यिक / शैक्षिक सक्रीयता, योगदान का प्रतिक है .