यह ब्लॉग "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र,महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,लातूर." द्वारा प्रकाशित किया गया / जा रहा है. इसका उद्देश महाविद्यालय विशेष रूप से "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र के गतिविधियों से अवगत करना एवं भाषा एवं साहित्य की गतिशील गतिविधियों सम्मिलित होकर सक्रीय योगदान प्रदान करना एवं प्राप्त करना है. यह ब्लॉग भी "हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र,महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,लातूर." की साहित्यिक / शैक्षिक सक्रीयता, योगदान का प्रतिक है .
सोमवार, 24 नवंबर 2014
बुधवार, 19 नवंबर 2014
विभाग का परिचय :-
हिंदी भाषा एवं साहित्य अनुसंधान केंद्र
श्री महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,
श्री महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय,
विभाग
के बारे में ...
श्री महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय का हिंदी विभाग महाविद्यालय की स्थापना से ही कार्यरत है ।
विभाग में वर्त्तमान पाँच अध्यापक कार्यरत है ।
1)
प्रा.
डॉ. विजयकुमार रोड़े ( अध्यक्ष ) (April 2003 To January 2017 )
2)
प्रा.
डॉ. मनोहर चपळे ( सहायक प्राध्यापक ) (April 2010 To Till )
3)
प्रा.
धोंडिबा भुरे ( सहायक प्राध्यापक ) (July 2011 To Till )
4)
प्रा.
कल्पना गिराम (सहायक प्राध्यापक, कनिष्ठ महाविद्यालय )
5)
प्रा. टी.घनश्याम (सहायक प्राध्यापक, कनिष्ठ महाविद्यालय )
विभाग के द्वारा विविध पाठ्यक्रम तथा पाठ्यक्रम सहयोगी कार्यक्रम सक्रियता से चलायें जाते हैं।
B.A., B.Com, B.Sc., B.S.W. के लिए द्वितीय भाषा हिंदी (S.L. Hindi) तथा ऐच्छिक हिंदी B.A. (Optional Hindi) के लिए विविध प्रश्न पत्र पढ़ाए जाते हैं ।
अनुसंधान केंद्र :- महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय का हिंदी विभाग स्वामी रामानंद तीर्थ विश्वविद्यालय, नांदेड से संलग्न अनुसंधान केंद्र है । इस अनुसंधान केंद्र की पुनर्स्थापना २०१३ में की गयी । अनुसंधान केंद्र में विभाग के ०२ शोध मार्गदर्शक तथा अन्य संलग्न १५ मार्गदर्शक कार्यरत है तथा साथ ही २० Ph.D. शोधार्थी विविध विषयों में शोधरत है ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)